Saturday, January 21, 2017

SSC भर्ती 2017 - 8300 मल्टी टास्किंग स्टाफ पर

 Detail -:



 SSC ने  8,300  पदों पर  मल्टी  टॉस्किंग  स्टाफ पर भर्ती सुरु कर दी है  | इछुक आवेदक 30 /1 /2017   से पहले प्रस्तुतियां की हार्ड कॉपी भेज देवे | आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आगे के जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता , उम्र सिमा , चयन प्रक्रिया , फीस  फॉर  एप्लीकेशन और अप्लाई करने का तरीका नीचे निम्लिखित है | 

 शैक्षिक योग्यता -: उम्मीदवारों को उचित अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष होना चाहिए।

पदों की संख्या  -: 8,300 Posts

पदों के नाम :
1. CR : 325 पद
2. ER: 634  पद
3. KKR: 666  पद
4. NR: 3186  पद
5. NER: 226  पद
6. NWR: 534  पद
7. MPR (मासिक प्रगति रिपोर्ट ): 536  पद
8. SR: 705  पद
9. WR: 1488 पद

आयु सिमा : 18 से  25 साल के बीच | 
चयन प्रक्रिया : परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा | 
स्थान : पूरे भारत में 
कैसे करें अप्लाई : पात्र उम्मीदवार अपना डिटेल्ड रिज्यूमे , फोटोग्राफ और सभी प्रमाड़ पत्र और एक्सपीरियंस भेज सकते हैं |   
उमीदवार  Rs. 100/- का भुगतान  SBI Challan/ Net banking/ Credit and Debit Cards से कर सकते हैं |  महिला , SC, ST, PH and Ex-Servicemen उमीदवारो को कोई फी नहीं देने होगी ( निशुल्क ) | 
पात्र उमीदवार ऑफिसियल वेबसाइट "www.ssconline.nic.in" पे जा के ऑनलोने फॉर्म भर सकते हैं | 
अंतिम तिथी -:  30 January  2017 साम(evening 5 p.m ) 5 बजे तक | 
फॉर्म भरने के लिए  दिए गये  लिंक पर क्लिक करें" Apply online ssc form " या " http://164.100.129.99/mts/"

Thank-you and all the best :-) 
please keep checking the website for new vaccancys

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड - इंजीनियर पदों पर भर्ती सुरु

Detail -: 
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती निकली है | इस भर्ती के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें | इक्छुक उम्मीदवार विज्ञापन को पढ़कर ही आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें | 
शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री / 5 साल का इंटीग्रेटेड मास्टर डिग्री / ड्यूल डिग्री प्रोग्राम (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल) + GATE - 2017 का स्कोर कार्ड अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं | 
पदों की संख्या - 50 पद
 पदों का नाम - इंजीनियर ट्रेनी (Engineer Trainee)
 तिथि एवं समय - 09-01-2017 से 03-02-2017 को शाम 05:00 PM तक

आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-09-2016 के अनुसार 27 / 29 (For Post Graduate-Engineering / Business Administration / Management Candidates) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | 

 सिलेक्शन की प्रक्रिया  -  इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा | 

सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -
ट्रेनिंग के समय - 20,600 /- रुपये
ट्रेनिंग के बाद - 24,900-50,500 /- रुपये 

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें -

रेलवे - Railway recurtment 2017

Detail -:

सरकारी नौकरी रेलवे में "आपके समक्ष फिर से रेलवे में नौकरी पाने का एक बेहतर अवसर आया है | तमिलनाडु, केरल एवं पॉन्डिचेरी (दक्षिणी रेलवे) ने एक्ट / ट्रेड एपरेंटिस पदों पर भर्ती निकली है | इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें | 

शैक्षिक योग्यता - 8 वीं / 10 वीं + आईटीआई / 12 वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री एंड बायोलॉजी) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं | 

 कुल पद - 146 पद

 पदों का नाम - एक्ट / ट्रेड एपरेंटिस (Act / Trade Apprentice)

 अंतिम तिथि एवं समय - 25-01-2017 को शाम 05:15 PM तक

 आयु सीमा  - उम्मीदवार की आयु 26-01-2017 के अनुसार 15-24 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए | 

 सिलेक्शन कैसे होगा -  मैरिट के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |  

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें -

http://www.sr.indianrailways.gov.in/cris//uploads/files/1482843737633-notification_Act_Trade_App_SnT-WS-PTJ1.pdf