Friday, January 6, 2017

18,252 post - भारतीय रेलवे भर्ति

ज़रूरी सूचना -:

संस्था का नाम :   भारतीय रेलवे ; आर आर बी - R R B (Railway Recruitment Board),आर आर सी- R R C (Railway Recruitment Cell).
पदो के नाम : Junior Account Assistant cum Clerk ; Assistant Station Master ; Goods Guard, Traffic Apprentice; Commercial Apprentice and various Posts.
पदो के संख्या : 18,252 Posts.

S. No.पदो के नामरेलवे संसस्ताओ के नामपदो की संख्या
1Commercial Apprentice.RRB Ahmedabad, RRB Ajmer.703 Posts.
2Enquiry cum Reservation Clerk.RRB Bhopal, RRB Bhuvaneshwar.127 Posts.
3Goods Guard.RRB Chennai RRB Gorakhpur.7,591 Posts.
4Senior Clerk cum Typist.RRB Kolkata, RRB Malda, RRB Mumbai.869 Posts.
5Traffic Assisatnt.RRB Ranchi, RRB Secunderabad.166 Posts.
6Traffic Apprentice.RRB Allahabad, RRB Bangalore1645 Posts.
7Junior Accounts Asst. cum Typist.RRB Guwahati, RRB Jammu Srinagar.1,205 Posts.
8Assistant Station Master.RRB Muzaffarpur, RRB Patna.5,942 Posts.
9Senior Time Keeper.RRB Siliguri, RRB Thiruvananthapuram.4 Posts.
Total-:18,252 Posts.

योग्यता - पदों के लिए  :
Educational Qualification: परीक्षार्थी का स्नातक (graduation) होना अनिवार्य है ।  परीक्षार्थी को हिंदी एवं इंग्लिश में टाइपिंग में निपुड़ माँगा गया है ।  प्राथमिकता कम्प्यूटर एप्लीकेशन में कौशल वाले उम्मीदवारों के लिए दिया जाएगा।
Age Limit:  18  से 32 ; SC और ST के परीक्षार्थी को 5 साल का age limit में छूट  है एवं  OBC  के परीक्षार्थी को 3 साल के छूट है ।  
Selection Method: परीक्षार्थी का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट से होगा जिसमे  टाइपिंग स्किल और अपप्टिटूड का टेस्ट लिया जावेगा । 
Application Fee: General & OBC = Rs100 .
                              Other = free
note-  Other में  अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों (पीडब्ल्यूडी), भूतपूर्व सैनिक, वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं है।
How to Apply ;- 
जो उम्मीदवार इन  पदों के लिए पात्र हैं वो  भारतीय रेल द्वारा निर्दिष्ट ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन आवेदन करना होगा। ये एक बड़ा  अवसर है रेलवे में पात्र उम्मीदवारों के लिए । रेलवे ने  18,252 रिक्क्तयों कि घोषणा की है, उम्मीदवारों  को बड़े धयन से फॉर्म भरना होगा क्योंकि एक बार सबमिट होने के बाद उसमे कोई बदलाव न कर सकेंगे । उम्मीदवारों जो  खेल कोटे, शारीरिक विकलांगता के आधार पर आवेदन कर रहे हैं; वे ऑनलाइन आवेदन पत्र में श्रेणी का उल्लेख करना होगा। उम्मीदवारों उचित तरीके से अपनी जानकारी का भरनी  है और धयान  के साथ फार्म को भरना   बहुत आवश्यक है। तो, हम उम्मीदवारों के लिए कुछ निर्देश प्रदान कर रहे हैं। आप इन निर्देशों का पालन कर  इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  •  उम्मीदवारों को पहले भारतीय रेलवे अर्थात  www.indianrailways.gov.in  के    आधिकारिक पोर्टल में जाना होगा ।
  •  फिर, भारतीय रेलवे वेब पोर्टल के होम पेज में,   सरकारी अधिसूचना को  खोजे  वे जिस  पद के लिए वे आवेदन कर रहे।
  •  इसके बाद, वे उस लिंक पर क्लिक करना होगा। वे ऑनलाइन आवेदन (Apply online )  विकल्प को चयन करना होगा । 
  •  वे उचित तरीके से सभी आवश्यक जानकारी भरना होगा  ।
  •  उम्मीदवारों शुल्क का भुगतान और भविष्य में उपयोग के लिए परीक्षा शुल्क की      रसीद का प्रिंट आउट ले सकते हैं।
  •  उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क सरकारी अधिसूचना में निर्दिष्ट के रूप में पर्ची ढंग से भारतीय स्टेट बैंक चालान या कम्प्यूटरीकृत डाकघर वेतन के माध्यम से भुगतान किया जाना चाहिए ध्यान देना चाहिए।
  •  उम्मीदवारों में निर्धारित फोटो आकार उनके हस्ताक्षर के साथ ही उनके रंगीन  फोटो अपलोड करनी होगी  ।
  •  उम्मीदवारों को फिर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
  •  यह बहुत महत्वपूर्ण है उम्मीदवारों आवेदन फार्म का प्रिंट आउट ले और भविष्य में  किसी भी उपयोग के लिए इसे बचा के रखें  ।


For more information about "job vacancy keep checking the site , Thank you. All the Best. :-)

No comments:

Post a Comment